नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान में दोनों देशों की सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी जवानों ने गलती से सीमा पार कर गए एक बीएसएफ के जवान को पकड़ लिया था। तब से अब तक वह जवान पाकिस्तानी रेंजर्स के हिरासत में ही है। पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, पाकिस्तान ने बीएसएफ के जिस जवान को पकड़ा था, उसका नाम पूर्णम कुमार शॉ है और पाक रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से हिरासत में लिया था। भारतीय बल द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान ने उसे सौंपने से इनकार कर दिया। इसके बाद बीएसएफ ने जवानों को सीमा पर गश्त के दौरान सतर्क और चौकस रहने क...