सासाराम, मई 16 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। मुख्य बाजार में गुरुवार रात ठेला लगाने के मामूली विवाद में हुई झड़प के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारियों को जेसीबी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आते देख अतिक्रमणकारी भागने लगे। सीओ निधि ज्योत्सना ने बतायी कि मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं हटे। शुक्रवार की सुबह माइकिंग की गई थी। फिर भी अतिक्रमणकारी नहीं हटे। तब जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। बताया कि जेसीबी से घर के आगे रखी गई गुमटियों, सीढ़ियों, चबूतरे, छोटे-छोटे घरों को तोड़ा गया। हालांकि जेसीबी को आगे बढ़ते देख कई अतिक्रमणकारियों ने शेड व चबूतरा हटना शुरू किया था। सीओ ने बताया कि मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभि...