नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, अमनदीप सिंह। दिन पर दिन तनाव बढ़ रहा है। इसी बीच पंजाब के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की चिंता दोगुनी हो गई है। यहां पढ़ाई कर रहे अफ्रीकी, एशियाई और अन्य देशों से आए छात्र डर और अनिश्चितता की स्थिति में हैं। पंजाब के लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जैसे शहरों में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि इस मुश्किल समय में कई भारतीय छात्रों ने उन्हें अपने घर चलने का न्योता दिया है, जिससे उनके मन में एक नई उम्मीद की किरण जगी है। बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही मेडागास्कर की छात्रा ओकेरो ने बताया कि मेरे माता-पिता लगातार कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मुझे कैसे सुरक्षित निकाला जा सकता है। हमने एंबेसी से भी संपर्क किया है। भारत के अन...