इस्लामाबाद, अप्रैल 30 -- India-Pak Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी बड़े हमले का डर सता रहा है। भारत में भी बैठकों का दौर चल रहा है, जिससे किसी बड़े ऐक्शन की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान ने भी खुद को बचाने के लिए पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। उसे चीन, तुर्की जैसे देशों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच, तुर्की का एक मिलिट्री डेलिगेशन आनन-फानन में पाकिस्तान भी पहुंच गया है, जिससे उस पर साजिश रचने के सवाल उठने लगे हैं। तुर्की के जनरल स्टाफ के खुफिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यासर कादिओग्लू की अध्यक्षता में तुर्की सैन्य और खुफिया प्रतिनिधिमंडल ने रणनीतिक स्तर की बातचीत के लिए इस्लामाबाद में पाकिस्तानी एयरफोर्स के हेडक्वार्टर का दौरा किया है। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान क...