धनबाद, अगस्त 4 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एनटीएसटी जीनागोरा लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर अभी भी तनाव कायम है। यूनियनों के आपसी विवाद को देखते हुए कोयला लोडिंग के लिए रविवार को एक भी ट्रक नहीं पहुंचा। जिससे लोडिंग प्वाइंट पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रबंधन ने सभी दावेदारी करने वाले लोगों को पत्र जारी कर कोयला के ऑफर को अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। वही तनाव को देखते हुए पुलिस गश्ती तेज कर दी है। यूनियनों के विवाद के चलते शनिवार से एंटी एसटी में विभागीय के 300 टन कोयला का ट्रक लोडिंग भी प्रभावित होने से मजदूरों में मायूसी छाई हुई है। मजदूरों का कहना है कि चालीस साल से ट्रक लोडिंग कार्य करने वाले पुराने मजदूरों के समक्ष एक बार फिर भुखमरी की स्थिति पैदा होने से नये नये गुटो के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मजदूर इसका विरोध करने की योजना बना रही है। जो ...