फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में डॉ दीपावली बंसल सीनियर रेजीडेन्ट (मानसिक रोग), दिनेश कुमार स्टाफ नर्स मानसिक रोग, शशि देव भार्गव काउंसलर मानसिक रोग ने प्रतिभागियों को तनाव प्रबन्धन के विभिन्न पहलुओं पर लोगों को बताया। तनाव के कारणों, प्रभावों और प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा की। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने तनाव प्रबन्धन के विभिन्न तकनीकों का अभ्यास किया। कार्यशाला में करीब 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को तनाव प्रबन्धन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना और उन्हें तनाव को कम करने के लिए प्रभावी तकनीकों से परिचित कराना था। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सुरेन्द्र विक्रम सिंह, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी...