मथुरा, मई 9 -- मथुरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को मथुरा महानगर की 40 व्यवसाय समितियों के अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ सीधी वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने पहलगाम घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पर कहा कि व्यापारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार है। जन समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के बाद बनवारी लाल कंछल ने व्यापारी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के हित में कार्य करने को तैयार हैं, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देना चाहते हैं। व्यापारी समाज का जन्म ही इंस्पेक्टर राज की मुक्ति के लिए हुआ है और यदि इन विभागों ने इन्स्पेक्टर राज...