प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का सीधा असर अब प्रयागराज के ड्राईफ्रूट बाजार में भी दिखने लगा है। मामरा बादाम और गुरबंदी बादाम के दाम में शुक्रवार को खासा उछाल आया। थोक व्यापारियों के अनुसार, 2400 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाले मामरा बादाम के दाम में 500 रुपये उछाल आया है। अब यह 2900 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि गुरबंदी बादाम में शुक्रवार को 50 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। चौक बाजार के थोक व्यापारी मकसूदन ने बताया कि प्रयागराज में ड्राईफ्रूट की आपूर्ति मुख्य रूप से दिल्ली और मुंबई के रास्ते होती है। वहीं, मामरा बादाम और गुरबंदी बादाम जैसे कुछ ड्राईफ्रूट अफगानिस्तान से आते हैं, जो आमतौर पर पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं। वर्तमान में यह मार्ग बंद है, जिससे इनकी आपू...