मेरठ, अक्टूबर 12 -- सीसीएसयू कैंपस के मनोविज्ञान विभाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता आईक्यूएसी समन्वयक प्रो.हरे कृष्णा ने की। शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो.अल्पना अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्रों को विभाग की स्थापना, विकास यात्रा एवं शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए पूर्व प्राध्यापकों, वर्तमान संकाय सदस्यों की जानकारी दी। डॉ.अंशु अग्रवाल ने विभाग में जारी स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की संरचना, मूल्यांकन प्रणाली, शोध एवं प्रायोगिक कार्य की प्रक्रिया को समझाते हुए छात्रों से अध्ययन में गंभीरता एवं नियमितता लाने को प्रेरित किया। प्रो.संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में तनाव, अवसाद और चिंता जैसी मानसिक समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए आत्म-जागरुकता और सकारात्मक दृष्...