बागपत, मई 8 -- जिले के लगभग 25 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रैशर) के शिकार हो चुके हैं। इनमें स्कूल कॉलेज जाने वाले 20 से 25 साल के विद्यार्थी भी शामिल हैं। यह अच्छे संकेत नहीं हैं। समय रहते दिनचर्या और खानपान न बदला तो आने वाले समय में बीमारी भयावह हो सकती है। चौंकाने वाली बात यह है कि 21.4 फीसदी महिलाएं और 25.5 फीसदी पुरुष हाइपरटेंशन के शिकार हैं। जिले की कुल आबादी लगभग 14.67 लाख है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वे-5 (2019-21) में जिले की 15 साल या इससे अधिक की आबादी के रक्तचाप का आंकड़ा दिया गया है। इसके मुताबिक पुरुष इस बीमारी के शिकंजे में बुरी तरह फंसे हुए हैं। माइल्ड यानि हल्के बीपी के शिकार पुरुषों का प्रतिशत 25.5 है। जबकि मध्यम दर्जे की बीमारी से 6 प्रतिशत लोग घिरे हुए हैं। सबसे ज्यादा खतरनाक हाई बीपी है। यह 140 से लगातार ऊपर रहत...