मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- एसआईआर के कार्य को समय से पूरा करने को लेकर तनाव झेल रहे बीएलओ शिक्षकों से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपील की है कि वह अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करें। किसी प्रकार की समस्या कार्य स्थल या एप पर आती हैं तो अपने सुपरवाइजर, उच्च अधिकारियों या अपने शिक्षक साथियों से शेयर करें। किसी भी प्रकार का दबाव या तनाव न लें और न ही कोई अनुचित कदम उठाए। आप पर आपके परिवार की ज़िम्मेदारी है आप पर किसी प्रकार की अनुचित कार्रवाई नहीं होनी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...