संभल, मई 6 -- डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में महाराष्ट्र से आये प्रसिद्ध आयुर्वेदिक विद्वान चिकित्सक वैद्य सुविनय दामले ने आयुर्वेद एवं जीवनचर्या समेत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक दिवसीय भारतीय आरोग्य सत्र का आयोजन किया। इसमें आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संतुलित खानपान पर जोर दिया गया। सोमवार को आयोजित सत्र में वैद्य सुविनय दामले ने कहा कि आयुर्वेद को लोगों तक पहुंचाना ही हमारा उददेश्य होना चाहिए। प्राचीन समय में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड, कैंसर, जैसी बीमारियां नहीं थीं। यह बीमारी आधुनिक जीवन शैली एवं तकनीकी की उपज हैं। जीवन में तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाकर रोगों से दूर रहा जा सकता है। भारतीय संस्कृति में अग्नि का विशेष महत्व है। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आत्मा, मन और इन्द्रियां प्रसन्न रहनी चाहिए। उन्ह...