पटना, दिसम्बर 4 -- पटना, प्रधान संवाददाता। आध्यात्मिक वैज्ञानिक और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या सात दिसंबर को पटना के बापू सभागार में युवाओं से बात करेंगे। वे युवाओं को तनावमुक्त जीवन लक्ष्य निर्धारण, व्यक्तित्व विकास, करियर मार्गदर्शन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के टिप्स देंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में युवाओं का प्रवेश नि:शुल्क होगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 10 हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। ये बातें गुरुवार को कंकड़बाग स्थित गायत्री शक्तिपीठ सभागार में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं में तनाव, बेरोजगारी, लक्ष्यहीनता, डिजिटल विचलन, आत्मविश्वास की कमी, अनुशासनहीनता, दिशा भ्...