फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यूरोलॉजी विभाग की निदेशक डॉ. सुषमा शर्मा ने कहा कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है। बढ़ते तनाव, भागदौड़ भरी जीवनशैली और सामाजिक दबावों के चलते लोग मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग अब किसी उम्र, लिंग या वर्ग तक सीमित नहीं रहे, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। कई बार लोग अवसाद, चिंता या अनिद्रा को मामूली समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये लक्षण आगे चलकर गंभीर मानसिक विकारों का रूप ले सकते हैं। इससे बचाव के लिए लोगों ...