रांची, जुलाई 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मांडर के संत अन्ना प्लस टू कॉन्वेंट स्कूल में खुशी क्लास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आईएचएम के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार और स्कूल की प्रिंसिपल इलेक्सिया बेक द्वारा पौधरोपण से की गई। खुशी क्लास के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान ने छात्रों को तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल इलेक्सिया बेक ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...