रांची, जून 21 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में योग सत्र आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष समिति के तत्वावधान में प्रातः 6 बजे नगर भवन खूंटी में हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों व आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामसूर्या मुंडा, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीएम दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी तथा जिला आयुष पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर विधायक रामसूर्या मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अनिवार्य है। यह न केवल शरीर को रोगमुक्त बनाता है, बल्कि...