सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, उनके लक्षणों और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा ने कहा कि मानसिक रोग किसी उम्र, वर्ग या समाज से बंधा नहीं है। यह हर व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है, इसलिए आवश्यक है कि लोग इसके लक्षणों को पहचानें और समय पर चिकित्सकीय सलाह लें। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन, चिंता, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, सा...