लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- लखीमपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवकली में बुधवार को 'मेटाबोलोमिक्स: स्वस्थ जीवनशैली विषय पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ। यह सम्मेलन 25 अप्रैल तक चलेगा। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवकली डॉ वाणी गुप्ता, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ ज्योति मल्होत्रा, डॉ राज कुमार कोली के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आज की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में मेटाबोलोमिक्स जैसे वैज्ञानिक विषयों पर शोध और चर्चा समय की मांग है। प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में जब जीवनशैली से ...