बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- सीने, हाथ या कंधे में दर्द और सांस फूलने को न लें हल्के में, हो सकता है ह्रदय रोग, तुरंत कराएं जांच तनाव, धूम्रपान, मधुमेह और रक्तचाप के कारण बढ़ रहे ह्रदय रोगी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इको कॉर्डियोलॉजी पर हुई कार्यशाला दक्ष चिकित्सकों ने छात्रों को दी इको जांच की जानकारी फोटो : पावापुरी मेडिकल : पावापुर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कार्यशाला में शामिल बीमिम्स की प्राचार्य डॉ. सर्विल कुमारी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। आज के समय में पूरा विश्व हृदय रोग से जूझ रहा है। यह बीमारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। सीने में दर्द, सांस फूलना, अत्यधिक थकान, हाथ-कंधे में दर्द और घबराहट जैसी समस्याओं को हल्के में न लें। ऐसे लक्षण मिले, तो तुरंत इसकी जांच कराएं। अनियमित जीवनशैली, तनाव, मोटापा, धूम्रपान, अनियंत्रित मधुमेह व रक्तच...