सहारनपुर, जनवरी 21 -- शहर की करीब 50 वर्ष पुरानी तिब्बत मार्केट को मंगलवार को तनातनी के माहौल के बीच अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया। नगर निगम की निगरानी में थलेदारों ने स्वयं अपने थले हटाए और बाजार को पूरी तरह खाली कर दिया गया। दिनभर चली इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बाजार क्षेत्र को दोनों ओर से ब्लॉक रखा गया। अभियान के तहत एक ओर ट्रॉली लगाकर मार्ग अवरुद्ध किया गया, जबकि दूसरी ओर प्रवर्तन दल ने वाहन खड़ा कर आवाजाही नियंत्रित की। इससे बाजार क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश रुका रहा और थलेदारों का स्थानांतरण व्यवस्थित ढंग से पूरा किया गया। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से की गई। तिब्बत मार्केट में कपड़ों की करीब 70 अस्था...