फतेहपुर, मई 18 -- बकेवर। पत्नी के बेटों के पास सूरत जाने से तनहाई से ऊबकर हैंडपंप मिस्त्री ने शनिवार देर रात घर से करीब पांच सौ मीटर ग्रिड टावर पर अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने शव लटका देख ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूरत से पत्नी और बेटे मौत की खबर सुन लौट रहे हैं। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बकेवर थाना के जगदीशपुर के मजरे नयापुरवा पाही में 50 वर्षीय हैंडपंप मिस्त्री लल्ला घर पर अकेला रहता था। उसकी पत्नी पार्वती और तीन बेटे सूरत में रहते हैं। बेटे सूरत में एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। पत्नी एक सप्ताह पूर्व बेटों के पास चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद लल्ला दुखी रहता था। अक्सर शाम को घर आकर शराब के नशे में शोर शराबा करता था। शनिवार देर शाम भी नशे की हालत में...