मोतिहारी, जनवरी 1 -- मोतिहारी । साइबर पुलिस के हत्थेे चढ़ा अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग तनवीर आलम उर्फ हैदर की गिरफ्तारी से पुलिस को कई सुराग मिलने की संभावना है। साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से बरामद मोबाइल व खाते की तकनीकी जांच में पता चला कि उक्त बदमाश टेलीग्राम अकाउंट में एक बैंक अकाउंट सेलर सिम कार्ड नाम का ग्रुप चलाता है। इसमें बड़ी मात्रा में सिम, खाते की खरीद बिक्री साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता है। इसके साथ ही तनवीर के मोबाइल में तीन ह्वाट्सएप लॉगिन है। तीनों नंबर से पाकिस्तान से स्कैनर व सीडीएम करने के चैट मिले हैं। तनवीर की निशानदेही पर उसके घर व छतौनी स्थित एक होटल में छापेमारी की गई। उक्त होटल में मयंक भास्कर एक दिन पूर्व ठहरा था। वहीं तनवीर के घर पर हुई छापेमारी में साइबर ठगी से संबंधित सामान बरामद किये गये। ग्रुप...