हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- नुक्कड़ पर चुनाव गजग्राह चौक हाजीपुर- सोनपुर गंडक पुल के सटे पश्चिम एक ऐसा चौक है जहां 122 सोनपुर विधानसभा क्षेत्र और 123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के हर मिजाज के लोग सुबह-शाम टहलने के बाद थोड़ी देर ठहर कर चुनावी तापमान के उतार-चढ़ाव का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते रहते हैं। यह चौक गज ग्राह चौक के नाम से मशहूर है। गज ग्राह की एक 30 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है जो उस पौराणिक युद्ध की याद दिलाती है जिसमें गज प्रभु की कृपा से हारते- हारते बच गया था और ग्राह को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस चौक पर आज शाम दोनों तरफ के लोगों के बीच दो- तीन ऐसे भी चेहरे थे, जो पिछले दो-तीन महीने से क्षेत्र में तन, मन और धन झोंकने के बाद भी टिकट से वंचित हो गए। चुटकी लेने वाले लोगों की भी वहां कमी नहीं थी। एक ने चुटकी ली- नेताजी तमाम कोशिशें के बावज...