बगहा, अगस्त 8 -- बैरिया/श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार की सुबह करंट लगने से अनिता देवी (35) की मौत हो गई है। मृतका लालू साह की पत्नी थी। घटना गुरुवार की सुबह ई रिक्शा चार्ज करने के दौरान करंट लगने से हुई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की इस तरह की घटना की सूचना उन्हें नही मिली है। इधर वार्ड सदस्य रामानंद साह ने बताया की ई रिक्शा चार्ज करने के दौरान अनिता देवी को करंट लग गया। करंट लगते ही वह गिरकर बेहोश हो गई। परिजनों उसे लेकर जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिता देवी सुबह पूजा पाठ की तैयारी में लगी हुई थी। उसके पति दोनो बच्चो को घर में संभाले हुए थे। सुबह में ई रिक्शा चार्ज की बैट्री चार्ज करन...