बगहा, जून 16 -- बैरिया,एक संवाददाता। तधवानंदपुर और मोतीपुर के बीच का उप वितरणी का बांध तीन जगहों पर टूट जाने से सरेह में पानी घुस गया है। सरेह में पानी घुसने से धान का लगाया गया बिचडा डूबने लगा है। इससे किसानों में बेचैनी है। बताया जाता है कि नहर विभाग द्वारा मुख्य नहर, विवरणियों व उप विवरणियों में पानी छोड़ा गया है। परंतु तधवानंदपुर और मोतीपुर का उप वितरणी का बांध कमजोर था। जिसके कारण छोड़े गए पानी के दबाव में उप वितरणी का बांध एक हिस्सा का एकाएक तीन स्थानों पर टूट गया। जिससे उप वितरणी का पानी सरेह में फैलने लगा । पानी फैलते ही किसानों में अफरातफरी मच गई । इस तपिश भरी मौसम में इस क्षेत्र का सरेह बाढ़ के रूप में तब्दील हो गया। किसान सुरेश प्रसाद, राजेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि दर्जनों एकड़ भूमि में धान का बिचडा लगाया गया था। एकाएक पानी भर जा...