रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य पुलिस के डीजीपी के तौर पर तदाशा मिश्रा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। डीजीपी का प्रभार लेने के बाद तदाशा मिश्रा ने सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद तदाशा मिश्रा ने कहा कि जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने के साथ-साथ पुलिस को संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों पर नियंत्रण रखना तथा समाज में शांति और विश्वास बनाए रखने, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की है। उन्होंने साईबर, संगठित अपराध, नक्सलवाद की रोकथाम के लिए बेसिक/कोर पुलिसिंग पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। 1994 बैच की आईपीएस तदाश...