लखनऊ, अक्टूबर 24 -- केजीएमयू लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू कुलपति कार्यालय में तैनात रहे कर्मचारी को पेंशन व भत्ते देने का मामला शांत नहीं हो रहा है। आरोप हैं कि तदर्थ कर्मचारी को बिना विनियमित किए पेंशन आदि दे दिया गया। पूर्व भाजपा विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने शासन स्तर से टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। आयोध्या मिल्कीपुर से पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाए हैं कि केजीएमयू में कई तदर्थ कर्मचारियों को नियमों से इतर रिटायरमेंट के बाद पेंशन व भत्तों का लाभ दिया गया है। जबकि तदर्थ कर्मचारियों को पहले विनियमित करने का नियम है। पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा है कि एक रिटायर कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में कूटरचना भी की गई है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने शिकायत...