संतकबीरनगर, दिसम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तथ्य छिपाकर जमीन का बैनामा करके रकम हड़प लेने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने परसपुर के रहने वाले दंपति और बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित आशा गोंड पत्नी रंजीत गौड़ का आरोप है कि उसके गांव के बाबूलाल उर्फ बब्बू है,जो वर्तमान में मोहल्ला एल 682 केशवपुरम आवास विकास कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर में भी मकान बनवाकर अपने परिवार चम्पा देवी, लड़की नीलम तथा अन्य के साथ रहते है। वह और उसके बेटे के पास बाबूलाल उर्फ बबलू एवं उनकी लड़की नीलम आई। बाप-बेटी कहे कि उससे खेत बेचने का जिक्र की और उसकी कीमत 17,50000 रुपये मांगी और खेत दिखाए। वह विभिन्न तिथियां में अपने खाते से फोन पे के माध्यम से बाबूलाल उर्फ बब्लू के खाते में रकम ट्रांसफर की। उसके पति ने अपन...