बरेली, नवम्बर 15 -- आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद जांच के आधार पर एसडीएम सदर ने स्व. सरोज शर्मा और स्व. नितिन शर्मा के पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए हैं। इन प्रमाण पत्रों का प्रयोग किसी लाभ के लिए करने पर कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पोर्टल पर जागृति नगर करगैना निवासी कोमल शर्मा ने आशुतोष सिटी निवासी मृतक सरोज शर्मा और मृतक नितिन शर्मा का पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र गलत तथ्यों से बनवाने की शिकायत की थी। दोनों पारिवारिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। जांच में साफ हुआ कि दोनों प्रमाण पत्र वारिसानों आदि को छुपाकर जारी कराए गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता कोमल शर्मा पत्नी ऋषि कुमार शर्मा और प्रतिपक्षी नेहा शर्मा पत्नी स्व नितिन शर्मा के बयान दर्ज किए गए। नेहा ने अपने बयान में बताया कि उनकी दूसरी शादी स्व नितिन शर्मा से हुई ...