आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ में तथ्य छिपाकर जीव विज्ञान के प्रवक्ता पद पर एक शिक्षक की पद्दोन्नति को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को निरस्त करने का नोटिस जारी किया है। शिकायतकर्ता सीताराम ने शपथ पत्र देकर बताया कि अभय कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति तथ्य छिपाकर जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर की गई है। शिकायत का निस्तारण करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पदोन्नति वापस लिए जाने का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...