संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तथ्य छुपाकर धोखे से जमीन का बैनामा करके 74 लाख रुपये हड़प लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बरदहिया बाजार के रहने वाले मोहम्मद नासिर पुत्र स्वर्गीय हाजी मोहम्मद अय्यूब जय लक्ष्मी सालवेंट प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर का मुख्तारेआम है। उसका जय लक्ष्मी गौ सेवा पालन संस्थान के लिए लगभग 80 एकड़ भूमि का मगहर खास में बैनामा खरीदारी का कार्य चल रहा है। वह गाटा संख्या-53 स्थित मौजा मगहर खास की भूमि क्रय करने के लिए मेंहदी हसन निवासी मगहर खास से उक्त भूमि खरीदने के लिए आपस में बातचीत किया। जिस पर वह सहमत हो गए। उसके बाद वह मेंहदी हसन को दस लाख रूपये बतौर अग्रिम धनराशि अदा कर दिए और शेष चौहत्तर लाख रुपये मेंहदी हसन ने रजिस्ट्री दस्तावेज बैनामा के दिन अपने बैंक खाता क...