धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। जैक की प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा (डीएलएड) 2025 में तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र नरेश कुमार 87.21 फीसदी अंक लाकर कॉलेज टॉपर बने। दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी को 85.28, तीसरे स्थान पर मनीष कुमार को 85 फीसदी, चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से मिथिलेश कुमार महथा व प्रियंका कुमारी को 84.92 फीसदी व पांचवें स्थान पर खुशी परवीन को 84.57 फीसदी अंक मिले। अध्यक्ष मीना रानी ने बताया कि कॉलेज के लिए यह गर्व का पल है। कॉलेज ने टॉप-10 छात्रों (83.35 फीसदी) की सूची जारी की है। सचिव, प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...