गया, दिसम्बर 13 -- तथागत बुद्ध के पदचिह्नों पर चलकर शनिवार को हजारों बौद्ध भिक्षुओं ने विश्वशांति, मानवता और विश्व बंधुत्व का संदेश दिया। बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि के पवित्र मंत्रों से जेठियन की पंच पहाड़ियों की तलहटी गूंज उठी। जेठियन से राजगीर के वेणुवन तक 13 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय धम्म पदयात्रा में 20 देशों के चार हजार से अधिक बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। इस धम्म पदयात्रा का शुभारंभ अतरी विधायक रोमित कुमार, नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. डॉ. सिद्धार्थ सिंह, अमेरिका से आए वांगो डिक्सी, दीपांकर लामा और बीटीएमसी के अरबिंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक रोमित कुमार ने कहा कि यह ऐतिहासिक धम्म मार्ग विश्वशांति का प्रतीक है और भविष्य में इस आयोजन को और अधिक भव्य व व्यवस्थित रूप दिया जाएगा। महाबोधि मंदिर में आयोजि...