प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। धर्म परिवर्तन कराकर युवक का निकाह कराने के आरोप में तथाकथित मौलाना को झूंसी पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब पुलिस आरोपी मौलाना हिदायतउल्ला के नेटवर्क की पड़ताल करने में जुटी है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक कोई खास सुराग नहीं लगा है। आरोपी ने इसके पहले कितने लोगों का धर्मांतरण और निकाह कराया, इसकी भी पड़ताल अब तक पूरी नहीं हो सकी है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर दुबे ने झूंसी के नरहरपुर चमनगंज निवासी हिदायतउल्ला पर हिंदू समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम महिलाओं से उनका निकाह करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की, तो पता चला कि रामबिहारी नामक युवक का वर्ष 2022 में रायबरेली में मुस्लिम युवती सलमा से निकाह करवाया था। निकाह के दौरान उसका नाम ...