जौनपुर, जनवरी 16 -- खेतासराय (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। खेता सराय थाना क्षेत्र के बरजी में एक तथाकथित चिकित्सक का शव शुक्रवार की सुबह उसके घर के गेट पर लटकता पाया गया। गमछे के सहारे शव लटकता मिलने से गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त किए है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जितने मुंह उतनी बाते होने लगी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी 28 वर्षीय डा.सुनील राजभर पुत्र सुरेश राजभर की गांव में डिस्पेंसरी है। परिजनों के अनुसार रात में किसी मरीज के परिजन का फोन आने पर घर से डिस्पेंसरी पर चले गए। रात में देर तक घर न आने पर घर वाले यह समझे कि मरीज की हालत गंभीर होगी। हो सकता है घर आने में बिलंब ह...