जहानाबाद, सितम्बर 14 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान चौकीदारो की उपस्थिति देखी गई एवं चौकीदार को नियम कानून के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि आपके क्षेत्र से जो भी समस्या आता है, उसकी शीघ्र जानकारी दें एवं समाज के माहौल खराब करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखें। वैसे लोगों के बारे मे शीघ्र जानकारी दें ताकि वैसे लोगों पर शीघ्र करवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...