बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- तत्काल समस्या समाधान होने वाले मामले जल्दी निपटाएं-आरडीडीई आरडीडीई ने जिला शिक्षा कार्यालय का किया निरीक्षण नगरनौसा, माधोपुर व सालेपुर में स्कूलों की हुई जांच फोटो : आरडीडीई नालंदा : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को मामले की जांच करते आरडीडीई राजकुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) राजकुमार शनिवार को अचानक जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे। लंबित मामलों की जांच की। डीईओ आनंद विजय को शिक्षकों व अभिभावकों की तत्काल समस्या समाधान होने वाले मामले को यथाशीघ्र ही निपटाने का आदेश दिया। आरडीडीई ने बताया कि नगरनौसा मध्य विद्यालय, माधोपुर हाईस्कूल व मध्य विद्यालय, सालेपुर हाईस्कूल की जांच की गयी। कई शिक्षक अनाधिकृत रुप से विद्यालय से अनुपस्थित मिलें। डीईओ क...