प्रयागराज, नवम्बर 5 -- तत्काल शादी का दबाव बनाने और थाने में तहरीर देने से तनाव में आकर पिपरहटा गांव के युवक ने बुधवार की सुबह टोंस नदी में कूदकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी दशरथ यादव का बेटा 21 वर्षीय शेषमणि यादव उर्फ रजत डेयरी पर काम करता था। पांच भाई बहनों में शेषमणि सबसे छोटा था। उसका गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। आरोप है कि एक नवंबर को युवती अपना घर छोड़कर शेषमणि के घर आ गई और शादी करने की जिद पर अड़ गई। युवती के परिजनों ने भी शेषमणि को एक घंटे के अंदर कोर्ट मैरिज अथवा मंदिर में शादी नहीं करने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। हालां...