प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम के सफाईकर्मी दो दिन बाद हड़ताल समाप्त कर सोमवार से शहर की सफाई शुरू करेंगे। नगर निगम प्रशासन ने सफाईकर्मियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सोमवार से 10-10 हजार बोनस भुगतान का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के साथ सात अन्य मांगों के माने जाने पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का निर्णय लिया। महाकुम्भ में नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए आठ हजार सफाईकर्मियों की सेवा ली थी। इनमें नगर निगम के पांच हजार नियमित, संविदा और आउटसोर्स सफाईकर्मी के अलावा तीन हजार मजदूर ठेके पर लिए गए थे। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के दौरान सफाईकर्मियों को 10-10 हजार बोनस देने की घोषणा की थी। अब मेला निधि से नगर निगम को मिलने वाला आठ करोड़ रुपये से सफाईकर्मियों को बोनस भुगतान किया जाएगा। नगर निगम ने ...