गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे तत्काल प्रमोशन योजना लांच करने वाला देश का पहला जोन बन गया है। योजना के तहत 31 दिसंबर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की जगह 78 कर्मचारियों को अगले दिन पदोन्नति दे दी गई। पहले किसी के सेवानिवृत होने के बाद से औपचारिकताओं को पूरा करने में तीन से चार महीने का समय लग जाता था। इससे काम तो प्रभावित होता ही था, प्रमोशन भी समय पर नहीं मिल पाता था। तत्काल प्रमोशन योजना के तहत किसी भी रेलकर्मी के रिटायर होने के अगले दिन उसके जूनियर को खाली हुए पर पदोन्नति मिल जाएगी। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग ने अभियान शुरू किया है। विभाग अगले छह महीने में सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कर रहा है। नई व्यवस्था से कर्मचारी के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद काम प्रभावित नहीं होगा...