नई दिल्ली, जून 14 -- Railways new rules: हाल ही में भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली में कई अहम बदलावों की घोषणा की है। नए बदलाव के तहत यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक जुलाई से आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। वहीं, 15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके अलावा एजेंट्स को भी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा। अब एजेंट्स के मुकाबले आम लोग आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि आप कितने बजे से तत्काल बुकिंग कर पाएंगे?कब से कर पाएंगे बुकिंग तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नियम एसी क्लास के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए 11 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, आम लोग एसी क्लास के लिए 10 बजे सुब...