छपरा, जनवरी 23 -- सोनपुर। तत्काल टिकट के दौरान लंबी कतार, अव्यवस्था और धांधली की वर्षों पुरानी समस्या पर सोनपुर मंडल ने प्रभावी अंकुश लगाया है। मंडल द्वारा लागू की गई डिजिटल प्रणाली "क्यू-मित्र" से तत्काल टिकट व्यवस्था अब पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और तनाव-मुक्त हो गई है। क्यू-मित्र एक मशीन-आधारित, स्वचालित कतार प्रबंधन प्रणाली है, जिसमें यात्री स्वयं कियोस्क के माध्यम से आधार और चेहरे की पहचान के जरिए टोकन प्राप्त करते हैं। एक आधार से प्रतिदिन केवल एक ही टोकन जारी होने से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात की संभावना समाप्त हो गई है। डिजिटल डिस्प्ले पर लाइव कतार की जानकारी मिलने से यात्रियों को स्पष्टता रहती है। एसी तत्काल टिकट सुबह 10 बजे और नॉन-एसी तत्काल टिकट सुबह 11 बजे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जारी किए जाते हैं। इस नई व्यवस्...