प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। रेलवे बोर्ड की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 15 जुलाई से आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन की अनिवार्यता की घोषणा की गई थी, लेकिन यह नई व्यवस्था अब तक लागू नहीं हो सकी है। प्रयागराज जंक्शन पर टिकट अभी भी पुराने नियमों के तहत ही बुक हो रहे हैं, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार की सुबह प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के इस नए नियम की पड़ताल करने 'हिन्दुस्तान की टीम पहुंची। लोग तत्काल टिकट के लिए सुबह पांच बजे से ही कतार में लग गए थे। टोकन सिस्टम के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया जारी थी। यात्रियों से आधार लिंक मोबाइल नंबर पर कोई ओटीपी नहीं मांगा गया। टिकट काउंटरों पर लगी सूचना पर्ची में साफ लिखा था कि स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से और एसी के 10 बजे...