नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें देरी से चल रही हैं। बताया गया कि इंडिगो की 38 फ्लाइट्स देरी से उड़ी हैं। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को साफ-साफ कहा कि जो देश सीमा पार प्रोफेशनल्स के आने-जाने में सबसे ज्यादा रुकावटें डाल रहे हैं, वही देश सबसे बड़े लूजर साबित होंगे। दूसरी ओर अब रेलवे आरक्षण काउंटर से 'तत्काल' टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) बताना अनिवार्य कर दिया है। पढ़ें शाम की बड़ी खबरें...दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 38 उड़ानें देरी से दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की 38 फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हुई है। तकनीकी खराबी और परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क में इंडिगो का संचालन प्रभावित रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए म...