बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र तत्काल जमा करना होगा इसके लिए वरिष्ठ कोष अधिकारी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि ऐसे पेंशनर जिनके द्वारा अपना जीवित प्रमाण पत्र समय से जमा नहीं किया गया है एवं उनकी पेंशन का भुगतान कोषागार से नहीं हो रहा है। ऐसे समस्त पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर यथाशीघ्र अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर / आनलाईन सुविधा का उपयोग करते हुए जीवन प्रमाण वेबसाइट पर/निकटस्थ जन सुविधा केन्द्र / पोस्ट आफिस / साइबर कैफे इत्यादि / अपने बैंक के माध्यम से तत्काल जमा कराना सुनिश्चित करें । इसके अलावा ऐसे पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके परिजन इसकी सूचना मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अविलम्ब कोषागार को उपलब्ध करा दें, जिससे उनकी पारिवारिक पेंशन / जीव...