सीतामढ़ी, जून 8 -- सीतामढ़ी। रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम पर अब आम लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है। गर्मी की छुट्टियों और शादी के सीजन में ट्रेनों में भीषण भीड़ तो हैं ही, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा अफरा-तफरी तत्काल टिकट के लिए मची हुई है। बुकिंग शुरू होते ही महज 10 सेकंड के भीतर सभी ट्रेनों के तत्काल टिकट फुल हो जा रहे हैं। एक नंबर के बाद खड़े व्यक्ति को भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा, जबकि दूसरी ओर कुछ तकनीकी या सिस्टम से जुड़े 'खास' लोगों को आसानी से टिकट मिल रहा है। यह सब देखकर यात्री हैरान और परेशान हैं। भुतही की पूजा कुमारी कहती हैं कि वो कल ही आ गई थी लाइन में, फिर भी दो नंबर पर खड़ी रह गई और टिकट नहीं मिल सका। उसके पिता की तबीयत खराब हैं उन्हें मुंबई में इमरजेंसी इलाज के लिए ले जाना था। लाइन में खड़े रमेश कुमार, सीमा देवी, विकास...