रायबरेली, जुलाई 5 -- खीरों,संवाददाता। खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्कालीन अधीक्षक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। अधीक्षक पर आरोप है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच के बाद पुष्टि होने पर उनके खिलाफ विभाग ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। खीरों सीएचसी में तैनात रहे पूर्व अधीक्षक के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर शासन स्तर पर की गई थी। शिकायत की जांच के बाद तत्कालीन अधीक्षक को विभाग की ओर से नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। तत्कालीन अधीक्षक खीरों क्षेत्र के ही एक अस्पताल में तैनात है। सीएचसी अधीक्षक डॉ भावेश सिंह ने बताया कि अभ...