हरदोई, नवम्बर 12 -- जिलाधिकारी ने नोटिस देकर किया वसूली का आदेश2012-13 में किया था 3 लाख 8 हजार 987 रु सरकारी धन का दुरुपयोग 1 लाख 54 हजार 493 पर ब्याज लगाकर प्रधान से वसूल कर ग्राम निधि मे होगा जमा सिकरेटरी और प्रधान ने मिलकर किया दुरुपयोग अतरौली, संवाददाता। ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत महुआडांडा में वर्ष 2012-13 में तत्कालीन प्रधान यशवीर सिंह और सिकरेटरी शिव प्रकाश के द्वारा 3 लाख 8 हजार 987 रुपये के किये गये सरकारी धन का दुरुपयोग के मामले में धन की रिकवरी किये जाने का आदेश दिया है। इस धन का आधा 1 लाख 54 हजार 987 रुपया तत्कालीन प्रधान यशवीर सिंह से वर्ष 2012 से अब तक का ब्याज जोड़कर ग्राम निधि के प्रथम खाते में 90 दिन के अन्दर जमा कराने का आदेश जिलाधिकारी ने किया है। आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि 90 दिन में धन यदि तत्कालीन प्रधान स्वय...