जहानाबाद, नवम्बर 17 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश 3 वर्षों तक एक मामले में भ्रामक प्रतिवेदन देने का है आरोप जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भू- अर्जुन से जुड़े एक मामले में भ्रामक प्रतिवेदन देने के आरोप में तत्कालीन जिला भू अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी के ऊपर गाज गिर सकती है। उल्लेखनीय है कि शाम से जावेद अंसारी वर्तमान में पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। मोदनगंज प्रखंड की ज्योति कुमारी नामक एक रैयत की अपील पर राजस्व एवं भूमि सुधार भाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है। अपर मुख्य सचिव के द्वारा निर्गत आदेश की जानकारी डीएम को देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने जहानाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भ्रामक प्रतिवेदन भेजने वाले कर्...