जौनपुर, मई 29 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कदहरा गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कदहरा की निवासी अर्चना सिंह की ओर से दायर परिवाद के आधार पर दर्ज हुआ है। जिसमें आरोप है कि उनके जेठ और देवर ने 2012 में मिलीभगत करके फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर में दूसरे महिला का नाम दर्ज करवाया और सम्पत्ति हड़पने का षड्यंत्र रचा। अर्चना सिंह ने बताया कि उनके पति मनोज सिंह वर्ष 2008 के बाद से लापता हैं और इस स्थिति में उनके जेठ समरजीत सिंह और देवर अभयजीत सिंह ने उन्हें व उनके बच्चों को परिवार से अलग कर दिया। आरोप है कि इन दोनों ने तत्कालीन प्रधान व तत्कालीन सचिव से सांठगांठ कर सरकारी कागजों में हेराफेरी कर उनके पति की दूसरी पत्नी के नाम फर...